उत्तराखण्ड
कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला—रामनगर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, सरकार से की कठोर कार्रवाई की मांग
कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला—रामनगर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, सरकार से की कठोर कार्रवाई की मांग
रामनगर (नैनीताल)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों पर किए गए कायराना हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। रामनगर कांग्रेस जनों ने इस नृशंस हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी और इस बर्बर आतंकी घटना की कड़ी निंदा की।
कांग्रेस कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने पाकिस्तान और आतंक के पोषकों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “भारत सरकार को अब सिर्फ निंदा और बयानबाजी से आगे बढ़कर पाकिस्तान और आतंकियों के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसे हमलों के पीछे जो भी ताकतें हैं, उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब देना अब जरूरी हो गया है।”
रणजीत रावत ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब देश आतंक के खिलाफ ‘आर-पार’ की लड़ाई लड़े। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर कब तक हमारे निर्दोष नागरिक ऐसे हमलों में मरते रहेंगे और सरकार सिर्फ कड़ी निंदा कर खानापूर्ति करती रहेगी?
सभा में नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा सहित तमाम कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहलगाम हमला न सिर्फ कश्मीर की शांति पर हमला है, बल्कि यह भारत की आत्मा पर भी प्रहार है। “ऐसे हमलों के पीछे जो आतंकी सोच और उनके मददगार हैं, उनके खिलाफ लोहे जैसा जवाब जरूरी है,” श्रद्धांजलि सभा में यह स्वर बार-बार गूंजता रहा।
इस मौके पर कांग्रेस नेता भुवन चंद्र पाण्डेय, अनिल अग्रवाल खुलासा, सभासद एडवोकेट विक्रम भट्ट, मोहम्मद अजमल, बाली राम, रमेश रावत, बाबर खान, धीरज सती, कमल सिंह नेगी, नजाकत अली, निकेश देवल, राजीव अग्रवाल, दीपक सुयाल, डगर सिंह कनवाल, फज़ल खान, कैलाश त्रिपाठी, शोएब रजा, सुमित तिवारी, अनीश खान, विजयपाल सिंह, प्रेम जैन, चाँद खान, गाजी करीम, राजेश नेगी, जावेद खान, धीरज मौलिखी, कुबेर कड़ाकोटि, अतुल सक्सेना, अंकुश अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।




