उत्तराखण्ड
रामनगर की पंचायत राजनीति में चढ़ा पारा, प्रमुख और उपप्रमुख पद पर ‘अपनों’ की जंग शुरू
रामनगर की पंचायत राजनीति में चढ़ा पारा, प्रमुख और उपप्रमुख पद पर ‘अपनों’ की जंग शुरू
रामनगर। विकास खंड रामनगर में क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ उपप्रमुख और कनिष्ठ उपप्रमुख पदों के लिए सोमवार को हुए नामांकन ने पंचायत राजनीति में गर्मी ला दी है। दावेदारों की लिस्ट जितनी छोटी है, मुकाबला उतना ही दिलचस्प और सियासी रंगों से भरपूर है।
हिम्मतपुर डोटियाल से निर्वाचित पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने अपनी ‘राजनीतिक विरासत’ संभालने के लिए पत्नी मंजू नेगी को क्षेत्र पंचायत प्रमुख की दौड़ में उतारा है। दूसरी ओर दयारामपुर टांडा से निर्वाचित हंसी जलाल ने भी पर्चा भरकर सीधी चुनौती दे दी है। अब इस पद पर यह मुकाबला ‘घराने बनाम चुनौती’ का रूप ले चुका है।
ज्येष्ठ उपप्रमुख पद पर भी खेल कम दिलचस्प नहीं है। टेढ़ा से निर्विरोध जीतकर आए संजय नेगी खुद मैदान में हैं, लेकिन सामने सवालदे की कंचन चौधरी डटी हैं। यहां मुकाबला सीधा है—क्या अनुभवी खिलाड़ी अपनी जीत की हैट्रिक लगाएंगे या नया चेहरा बाजी मार ले जाएगा?
कनिष्ठ उपप्रमुख के लिए पीरूमदारा की मीना रावत और मालधन की बसंती आर्या आमने-सामने हैं। दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखती हैं, लेकिन 14 अगस्त को मतपेटी ही फैसला सुनाएगी कि जनता के चुने प्रतिनिधियों की पसंद कौन बनता है।
नामांकन के साथ ही पंचायत के गलियारों में जोड़तोड़, खेमाबंदी और ‘राजनीतिक गणित’ का खेल शुरू हो गया है। अब 14 अगस्त को मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्यों का मूड ही तय करेगा कि इस सियासी पिच पर कौन चौका-छक्का मारेगा और कौन क्लीन बोल्ड होगा।







