उत्तराखण्ड
किशोरी के अपहरण के बाद ठिकाने बदल रहा था आरोपी, पुलिस ने दबोचा
हरिद्वार। किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 जून को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री को पड़ोस में रहने वाला विक्की पुत्र दलवीर निवासी ढकियानूर बिलारी मुरादाबाद बहला फुसलाकर भगा ले गया है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। नाबालिग व महिला संबंधी मामलों को गंभीरता से लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम कर रही पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे चेक कर सीडीआर का विश्लेषण किया गया।
गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहे अभियुक्त को दबोचने हेतु लगातार किए जा रहे प्रयास के फलस्वरूप पुलिस टीम को नाबालिक को सकुशल बरामद कर अभियुक्त को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से दबोचने में सफलता हाथ लगी। मुकदमा उपरोक्त में धारा 366, 376(2)(ढ),376(क) भादवि 5(ठ)/6 पोक्सो एक्ट की वृद्धि की गई।