उत्तराखण्ड
प्रेमी ने ही रचाई साजिश, दोस्तों संग मिलकर दिया वारदात को अंजाम
प्रेमी बना हैवान – दोस्तों संग महिला से गैंगरेप, 4 आरोपी दबोचे, एक फरार
रुड़की। हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक महिला को उसके ही प्रेमी ने जाल में फंसाकर स्कूल में बुलाया और दोस्तों संग मिलकर गैंगरेप कर डाला।
जानकारी के मुताबिक भगवानपुर क्षेत्र की रहने वाली महिला एक फैक्ट्री में काम करती है। उसका प्रेम-प्रसंग उसी इलाके के युवक से चल रहा था। शनिवार 23 अगस्त की शाम युवक महिला को मिलने के बहाने पिरान कलियर क्षेत्र के हद्दीवाला गांव स्थित एक स्कूल में ले गया। वहां उसने अपने पांच दोस्तों को बुला लिया और सबने मिलकर शराबखोरी की।
इसके बाद प्रेमी ने दोस्तों संग मिलकर महिला से गैंगरेप किया। घटना के बाद आरोपियों ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने मुंह खोला तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। लेकिन पीड़िता बदहवास हालत में पुलिस तक पहुंची और पूरी वारदात की जानकारी दी।
पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और पीड़िता का मेडिकल कराया। पीड़िता ने बयान दिया कि गैंगरेप में पांच लोग शामिल थे –
- अनीस अहमद
- हिमांशु सैनी उर्फ लड्डू
- रजत
- नीरज
- और उनका एक अज्ञात साथी।
पुलिस ने दबिश देकर 6 घंटे के भीतर चार आरोपी – अनीस, हिमांशु उर्फ लड्डू, रजत और नीरज को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक साथी अभी फरार है।
यह वारदात फिर साबित करती है कि जब ‘प्यार’ के नाम पर भरोसा टूटा तो वह सबसे बड़ा धोखा साबित हुआ। आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं, लेकिन इस घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है।







