उत्तराखण्ड
शराब के नशे में टैक्सी दौड़ाकर सवारियों की जान जोखिम में डालने वाला गिरफ्तार
शराब के नशे में टैक्सी दौड़ाकर सवारियों की जान जोखिम में डालने वाला गिरफ्तार
अल्मोड़ा पुलिस की सतर्कता से भतरौजखान में कार चालक हिरासत में, वाहन सीज
अल्मोड़ा: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत भतरौजखान थाना पुलिस ने शराब के नशे में टैक्सी चलाने वाले चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी कृपाल सिंह, निवासी बसोट, तहसील भिकियासैंण, अल्मोड़ा को बिना ड्राइविंग लाइसेंस के शराब के नशे में टैक्सी चलाते हुए पकड़ा गया। कार में 4-5 सवारियां भी मौजूद थीं, जिन्हें सुरक्षित अन्य वाहन से उनके गंतव्य तक भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देशानुसार जिले भर में सड़क हादसों को रोकने के लिए सख्त चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में, सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में और थानाध्यक्ष भतरौजखान श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में 14 सितंबर 2024 को भिकियासैंण बाजार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार (HR55AM6209) को रोका गया। चालक कृपाल सिंह को शराब के नशे में बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते पाया गया, जिससे यात्रियों की जान खतरे में थी। पुलिस ने आरोपी को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया और वाहन को सीज कर दिया।
इस प्रकार की कार्रवाइयों से पुलिस सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त संदेश दे रही है। जनता से भी अपील की गई है कि यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।