उत्तराखण्ड
रामनगर के इस कुख्यात बदमाश को पुलिस ने किया जिला बदर
रामनगर (नैनीताल) इलाके के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने जिला बदर कर दिया है। पुलिस ने उसकी 3 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति को सीज करने के बाद अब उस पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने उसे अगले 6 माह के लिए नैनीताल जिले से बाहर निकाल दिया है। इस अवधि में अगर वह नैनीताल जिले में वापस घुसने की जुर्रत करता है तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज देगी।
पुलिस के मुताबिक मौहल्ला बंबाघेर निवासी हिस्ट्रीशीटर वसीम खान पुत्र रइस अहमद उर्फ पुन्ना खां सक्रिय अपराधी है जो लगातार क्षेत्र में जुए/सट्टे के अवैध कारोबार में संलिप्त रहता है तथा बड़े पैमाने पर जुए/सट्टे के अवैध कारोबार का संचालन करता है। वसीम खान की आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस ने इसके विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम तथा गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की थी,जिसके तहत गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत वसीम खान की लगभग 3 करोड 10 लाख रुपये की सम्पत्ति जब्त कर कुर्क की गयी है। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के अन्तर्गत 6 माह हेतु वसीम खान को जिला बदर करने के आदेश पारित किये गये हैं । जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में पुलिस ने सोमवार 30 अक्टूबर 2023 को वसीम खान को जिला बदर करते हुए जनपद नैनीताल की सीमा से बाहर किया गया।