Connect with us

उत्तराखण्ड

जॉब प्लेसमेन्ट देने में रिनेसां कॉलेज रामनगर रहा सर्वश्रेष्ठ कालेज,विद्यार्थियों में खुशी की लहर

रामनगर । आज के प्रतिस्पधा के दौर में जब युवा वर्ग अपने कैरियर के प्रति चिंतित है उसी दौर में रामनगर के बसई में स्थित रिनेंसा कालेज ऑफ होटल मैनेजमेंट अपने छात्र- छात्राओं को प्रतिवर्ष शत्-प्रतिशत प्लेसमेन्ट देने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है। वर्ष 2019-2023 बैच में होटल मैनेजमेन्ट डिग्री प्राप्त करने वाले प्रत्येक छात्र – छात्रा का कॉलेज की इन कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव के माध्यम से देश के प्रतिष्ठित फाईव स्टार होटलों में जॉब प्लेसमेन्ट सुनिश्चित किया है।

माह जनवरी से प्रारम्भ हुई इन कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव के अन्तर्गत सर्वप्रथम ऑबेरॉय ग्रुप ऑफ होटेल्स द्वारा लिए गये जॉब इन्टरव्यू में कुल 09 छात्र-छात्राऐं चयनित हुए। जिसमें से सूरज सत्यवली ने द ऑबेरॉय उदयविलास, उदयपुर, राकेश त्रिपाठी व प्रेरणा रावत में ऑबेरॉय होटल गुड़गाँव व अन्य ने विभिन्न शहरों में स्थित ऑबेरॉय होटल्स में एक्जिक्यूटिव के पद पर ज्वाइनिंग की। हयात ग्रुप से सम्बन्धित होटल प्रतिष्ठानों द्वारा कराये गये इन कैम्पस इन्टरव्यू में कुल 15 से अधिक छात्र-छात्राएँ चयनित हुए विशेष रूप से रिंकी भण्डारी व सूरज पोखरियाल का जूनियर शेफ के रूप में हयात होटल की अहमदाबाद ईकाई में प्लेसमेंट प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त आँचल रावत, मनीष रावत व जगदीश चन्द्र सहित अन्य नें दिल्ली के हयात होटल को ज्वाइन किया। ताज ग्रुप में चयनित होने वाले छात्र-छात्राएं अरूण नेगी, मौ० आशु व इशिता रिखारी सहित कुल 05 छात्र-छात्रओं नें ट्रेनी शेफ व अन्य एक्जिक्यूटिव पदों पर चेन्नई में सेवायोजन प्राप्त किया। लीला होटल में चयनित हुए नीरज कण्डारी, उत्तम प्रकाश व सुमित सहित कुल 05 छात्र-छात्राओं ने उदयपुर में जॉब प्लेसमेन्ट प्राप्त किया। अंजलि रावत, गौरव, कुलदीप अनीता सहित कुल 05 छात्र-छात्राओं का चयन दिल्ली के हॉलिडे इन ऐरोसिटी होटल में हुआ। इसके अतिरिक्त छात्र – छात्राओं को चेन्नई, जयपुर, दिल्ली सहित अन्य शहरों के मेरियट होटल, रोसिएट होटल आदि नामचीन फाइव स्टार होटलों के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर रोजगार प्राप्त हुआ। कुछ छात्र-छात्राओं ने उच्च शिक्षा प्राप्त करने का विकल्प चुना साथ ही एक छात्रा ने रिटेल सेक्टर में सेवायोजन सुनिश्चित किया।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page