उत्तराखण्ड
साइंस फॉर सोसाइटी का स्कूलों में सामग्री वितरण का अभियान जारी।
रामनगर। साइंस फॉर सोसाइटी द्वारा रामनगर क्षेत्र के जस्सा गांजा, ऊंट पड़ाव , चुकम, मोहान, कुनखेत समेत 8 स्कूलों में 803 बच्चों के बीच स्वेटर और स्टेशनरी वितरण का कार्य किया गया।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सोसायटी द्वारा रामनगर व आसपास क्षेत्र के प्राइमरी, जूनियर, हाई स्कूल और इंटर कॉलेज में सामग्री वितरण का कार्य जारी है।
साइंस फॉर सोसाइटी उक्त स्कूलों में सामग्री वितरण के साथ-साथ बच्चों में वैज्ञानिक चेतना के विकास व समाज में व्याप्त अंधविश्वास और पोंगापंथ को खत्म करने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
समिति के संयोजक मदन मेहता ने कहा कि भारत के संविधान की धारा 59 (ए)एच में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाना और उसके प्रचार-प्रसार को सभी नागरिकों का दायित्व घोषित किया गया है उन्होंने कहा कि ज्ञान-विज्ञान के इस युग में जिस तरीके से आज समाज में अंधविश्वास को बढ़ावा दिया जा रहा है ऐसे में जनता को अपना संवैधानिक दायित्व पूर्ण करने के लिए आगे आना चाहिए और समाज में वैज्ञानिक चेतना का विकास व विस्तार करना चाहिए।
उषा पटवाल ने बताया कि साइंस फार सोसायटी द्वारा स्कूलों में सामग्री वितरण के दौरान यह महसूस किया गया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों के पठन-पाठन के लिए पर्याप्त शिक्षकों एवं संसाधनों की कमी है जिसे तत्काल दूर किया जाना जरूरी है।
सामाग्री वितरण अभियान में समिति के संयोजन मदन मेहता दीपक सुयाल, किशन शर्मा, रवि मेहता,कौशल्या,पीतांबर , सरस्वती जोशी, उषा पटवाल, रमा, ममता स्कूल स्टाफ ने सहयोग किया।