उत्तराखण्ड
पकड़ी गई बाघिन लेकिन खतरा अभी टला नहीं है।
रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व और रामनगर वन प्रभाग के आसपास मोहान से पनोद तक आतंक का पर्याय बने बाघ में से एक बाघिन को पिंजरे में कैद कर लिया गया है। यह वही बाघिन है जिसके लंगड़ाकर चलने का वीडियो सामने आया था। बताया जा रहा है कि यह बाघिन बुधवार सुबह ही पिंजरे में कैद हुई है।जिसे रेस्क्यू कर ढेला रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया है। यह बाघिन ओल्ड एज की बताई जा रही है। डीएफओ जहां इसको स्वस्थ बता रहे हैं। वहीं डॉक्टर इसकी हालत अच्छी नही बता रहे हैं। जबकि एक चिन्हित बाघ अभी भी यही बना हुआ है। आपको बता दें कि धनगढी के पास के बाघ का आतंक बना हुआ था। नेशनल हाईवे तीन सौ नौ पर बाघ के हमले में अब तक चार लोगों की जान चली गई, जबकि बाघ के हमले में ही कई लोग घायल भी हुए। इन घटनाओं के बाद कॉर्बेट प्रशासन और रामनगर वन प्रभाग की टीम जंगल किनारे नेशनल हाईवे पर लगातार गश्त कर रही थी साथ ही आतंकी बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए थे। इसी एक पिंजरे में आज एक बाघिन कैद हुई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि लोगों पर हमला करने वाली यह वही बाघिन है या नहीं। इस इलाके में पहले से ही तीन से चार बाघ कैमरा ट्रैप में आये है। बाघिन के पिंजरे में कैद होने के बाद खतरा अभी टला नहीं है।