उत्तराखण्ड
चौकीदार ने ही कर डाली चोरी की वारदात, पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून। थाना सहसपुर पुलिस ने फार्म हाउस में चोरी की घटना को अजांम देने वाले चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 2 लाख 48 हजार 210 रुपए बरामद हुये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 22 मई को नितिन सैनी पुत्र जिनेश्वर सैनी निवासी ग्राम प्रतीकपुर धर्मावाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून के द्वारा चौकी धर्मावाला थाना सहसपुर पर एक लिखित तहरीर दी गई कि उनके चौकीदार सूरजपाल के द्वारा उनके फार्म हाउस के ऑफिस से लॉकर तोड़कर कैश चुरा लिया है। तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पुलिस ने मुकदमा अपराध सख्या-139/2023 धारा 381 भादवि बनाम सूरजपाल पुत्र अमर पाल निवासी बिरसिंहपुर कुरावली मैनपुरी (उ.प्र.) पंजीकृत किया कर लिया एवं विवेचना प्रारंभ की गई।
घटना के अनावरण के लिये पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेश एवं पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी विकास नगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम के द्वारा ठोस पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर की मदद से अभियुक्त सूरजपाल को आज करीब 11ः00 बजे आईएसबीटी देहरादून से चोरी गए 2,48,210 रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने एसएसपी कार्यालय मे प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुये बताया की अभियुक्त सूरजपाल ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह नितिन सैनी के फार्म हाउस पर चौकीदारी करता हैं। फार्म हाउस के मालिक द्वारा ऑफिस में जिस स्थान पर रुपए रखे जाते थे, उसे उसकी जानकारी थी। मौका देखकर उसने वहां से 3,00,000 रुपये चुरा लिए।
चोरी करने के बाद वह देहरादून से ऋषिकेश घूमने चला गया तथा आज आईएसबीटी से बस में बैठकर दिल्ली जाने की फिराक में था, कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। अभियुक्त द्वारा चोरी किये गये 3,00,000/- में से कुछ रुपए घूमने फिरने में खर्च कर लेना बताया गया, शेष चोरी के रुपए 248210/- अभियुक्त के कब्जे से बरामद किये गये।