Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में चैन स्नैचिंग का पर्दाफाश:हिस्ट्रीशीटर समेत तीन गिरफ्तार

हल्द्वानी में चैन स्नैचिंग का पर्दाफाश – SSP प्रह्लाद मीणा की सख्ती के आगे नहीं बच पाए रामपुर के शातिर लुटेरे, हिस्ट्रीशीटर समेत तीन गिरफ्तार

लूटी हुई ज्वेलरी भी बरामद, खरीददार ज्वैलर्स भी सलाखों के पीछे

हल्द्वानी में दिनदहाड़े महिलाओं के गले से चेन झपटने वाले शातिर लुटेरे आखिरकार पुलिस के शिकंजे में फंस ही गए। एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा की सख्त कार्रवाई के बाद पुलिस टीम ने चैन स्नैचिंग की दो वारदातों का सनसनीखेज खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा है। इनमें एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश और एक ज्वैलर्स भी शामिल है, जो लूटी हुई ज्वेलरी को खरीदने का काम कर रहा था।

वारदातें और जांच का दायरा
18 और 20 अप्रैल को हल्द्वानी के टीपी नगर और मंडी चौकी क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर बाइक सवार बदमाशों ने महिलाओं के गले से चैन छीनकर दहशत फैला दी थी। मामले में 24 अप्रैल को एफआईआर दर्ज हुई और इसके बाद SSP ने खुद कमान संभालते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ नितिन लोहनी के निर्देशन में एक स्पेशल टीम बनाई।

इस टीम ने रुद्रपुर, गदरपुर, लालकुआं, पंतनगर समेत कई इलाकों के 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले, पुराने अपराधियों से पूछताछ की और मुखबिरों को एक्टिव किया। नतीजा – 27 अप्रैल को टांडा बैरियर से दोनों वारदातों में शामिल दो लुटेरे पकड़े गए। पूछताछ में उन्होंने सब उगल दिया और उनकी निशानदेही पर लूटी हुई ज्वेलरी खरीदने वाला ज्वैलर्स भी गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्त में आए लुटेरे – रामपुर का अपराध जगत हिला

  1. फिरोज गांधी – पदमपुर, थाना मिलक, रामपुर। पहले से 4 मामलों में लिप्त।
  2. मुन्ना उर्फ चुना – आगापुर ज्वालानगर, रामपुर। कुख्यात हिस्ट्रीशीटर।
  3. उमेश रस्तोगी – संचालक, केआर ज्वैलर्स, रामपुर। लूटी हुई ज्वेलरी खरीदकर अपराध को बढ़ावा देता था।

बरामद सामान

  • दो सोने के पेंडेंट
  • काली पल्सर बाइक (UP-22K-8487)

खुलासे में लगी पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, उपनिरीक्षक प्रेम विश्वकर्मा, गौरव जोशी, कांस्टेबल ललित मेहरा, अरुण राठौर और अनिल टम्टा की मेहनत रंग लाई। SSP ने टीम को 2500 रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

SSP का दो टूक संदेश
नैनीताल पुलिस महिलाओं के खिलाफ अपराध कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। अपराधियों को छोड़ना अब नामुमकिन है। जो भी कानून हाथ में लेगा, वह सीधा सलाखों के पीछे पहुंचेगा।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page