उत्तराखण्ड
हरियाणा से भागकर आईं तीन नाबालिग बालिकाएँ, नैनीताल में पकड़ी गईं – परिजनों को सकुशल सौंपा गया
हरियाणा से भागकर आईं तीन नाबालिग बालिकाएँ, नैनीताल में पकड़ी गईं – परिजनों को सकुशल सौंपा गया
नैनीताल:हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में रविवार को तीन नाबालिग बालिकाएँ संदिग्ध हालात में घूमती मिलीं। जानकारी के अनुसार ये सभी बालिकाएँ हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली हैं और घर से नाराज़ होकर बिना बताए निकल पड़ी थीं।
सूत्रों के अनुसार, सेन्ट्रल तिराहे पर कुछ लोगों ने तीनों बालिकाओं को सोने की चेन बेचने की कोशिश करते देखा और शक होने पर रोक लिया। पूछताछ में पता चला कि इनकी उम्र 16 से 17 वर्ष के बीच है और ये गुड़गांव, हरियाणा से घर छोड़कर आई थीं।
बात सामने आने पर परिजनों को सूचना दी गई। जांच में स्पष्ट हुआ कि इन तीनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट हरियाणा के थाना सेक्टर-5, गुरुग्राम में पहले ही दर्ज है। FIR नंबर 273/25 धारा 137(2) BNS में यह मुकदमा दर्ज था।
सोमवार को परिजन और हरियाणा पुलिस की टीम नैनीताल पहुँची। आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद तीनों बालिकाओं को उनके परिजनों को सकुशल सौंप दिया गया। परिवारजनों ने अपनी बच्चियों को सुरक्षित वापस पाने पर राहत की सांस ली।







