उत्तराखण्ड
रामनगर में ढेला और ढिकुली के दो रिसॉर्ट्स से मज़ार हटाई गईं, प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
रामनगर में ढेला और ढिकुली के दो रिसॉर्ट्स से मज़ार हटाई गईं, प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
रामनगर | 2 अगस्त 2025
ग्राम ढेला और ग्राम ढिकुली स्थित दो रिसॉर्ट्स से मज़ारों को हटाने की कार्रवाई आज प्रशासन की मौजूदगी में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। तहसील प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त उपस्थिति में यह कार्यवाही की गई, जिसमें उपजिलाधिकारी रामनगर, तहसीलदार रामनगर, SSI यूनिस खान, SI गगनदीप और SI सुनील धनिक मौजूद रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील रामनगर क्षेत्र के ग्राम ढेला स्थित एक रिसॉर्ट में दो मज़ारें और ग्राम ढिकुली के एक अन्य रिसॉर्ट में एक मज़ार चिन्हित की गई थीं। संबंधित मज़ारों की गोपनीय सूचना प्रशासन को प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर मौके पर पहुंचकर जांच की गई।
प्रशासन द्वारा संबंधित रिसॉर्ट स्वामियों से इस विषय में वार्ता की गई। रिसॉर्ट स्वामियों के अनुरोध पर प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में उक्त मज़ारों को विधिवत रूप से हटाया गया। कार्रवाई पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण रही और किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई।
प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि यह कार्रवाई संबंधित स्थल की व्यवस्था बनाए रखने और आवश्यक समन्वय के तहत की गई है।







