उत्तराखण्ड
रामनगर:मालधन में कल होगा चक्काजाम!
रामनगर।
“हमें इलाज चाहिए, नशा नहीं!” — इसी नारे के साथ मालधन क्षेत्र की महिलाएं अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने और सरकारी अस्पताल में सुविधाओं के अभाव के विरोध में महिला एकता मंच ने बिगुल फूंक दिया है। मंच ने 3 मई शनिवार को मालधन नंबर 6 स्थित गोपाल नगर में धरना और चक्काजाम की घोषणा की है।
महिला एकता मंच की भगवती आर्य ने बताया कि जनता की मांगों की लगातार अनदेखी कर रहा प्रशासन अब जवाबदेही से नहीं बच सकता। “हमने 21 अप्रैल को ज्ञापन देकर शराब की दुकान को बंद करने और अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया। अब हम शांत नहीं बैठेंगे।”
नशे के खिलाफ महिलाओं की हुंकार
जनसंपर्क अभियान के दौरान महिलाओं ने जमकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि “सरकार हमें इलाज की जगह नशा दे रही है। अस्पताल में एक्स-रे मशीन होते हुए भी टेक्नीशियन नहीं है, जिससे मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।” उन्होंने मांग की कि सरकार जिन 34 नए एक्स-रे टेक्नीशियन की नियुक्ति करने जा रही है, उनमें से एक को मालधन अस्पताल में तैनात किया जाए।
अस्पताल में सुविधाओं का टोटा
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि मालधन का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाली की तस्वीर बना हुआ है। न एक्सरे, न अल्ट्रासाउंड, न प्रसव की समुचित व्यवस्था और न ही 24 घंटे इमरजेंसी सेवा — ऐसे में आम जनता को मजबूरी में प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। “सरकार को शर्म आनी चाहिए कि वह जनता को स्वास्थ्य सुविधा देने में असफल रही है,” महिलाओं ने कहा।
भाजपा सरकार पर सीधा हमला
महिलाओं ने भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह मालधन क्षेत्र को केवल वोट बैंक समझना बंद करे। “अगर सरकार को जनता की चिंता है तो तुरंत शराब की दुकान बंद करे, वरना हम सड़कों पर उतरकर जवाब देना जानते हैं।”
3 मई को होगा बड़ा प्रदर्शन
महिला एकता मंच ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे 3 मई को सुबह 11 बजे गोपाल नगर पहुंचकर चक्काजाम और धरने में शामिल हों। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एम्बुलेंस और स्कूल बसों को जाम से छूट दी जाएगी।
जनसंपर्क में शामिल रहे ये लोग
इस जनसंपर्क अभियान में भगवती आर्य, पुष्पा आर्य, देबी, विनिता टम्टा, सरस्वती जोशी, ममता, रजनी, भगवती देवी, भावना, रेखा, नीमा, गीता, मुनीश कुमार, भोपाल राम, सुरेंद्र कुमार, शंकर लाल, गिरधारी लाल, हरीश चंद्र आर्य समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।




