उत्तराखण्ड
टिहरी गढ़वाल में दर्दनाक हादसा: स्कूल से घर लौट रहे दो बच्चों की पेड़ गिरने से दर्दनाक मौत
ब्रेकिंग न्यूज़ | टिहरी गढ़वाल
आंधी-तूफान बना मौत का कारण: स्कूल से घर लौट रहे दो बच्चों की पेड़ गिरने से दर्दनाक मौत
टिहरी गढ़वाल जनपद के तहसील घनसाली क्षेत्रान्तर्गत नेल पिलखी गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शुक्रवार को अचानक आए आंधी-तूफान के दौरान सड़क किनारे गिरा एक पेड़ दो मासूम जिंदगियों को लील गया। ये दोनों बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे।
हादसा पिलखी नैल के पास हुआ, जब GIC घुमेटीधार में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं घर की ओर जा रहे थे। उसी दौरान एक भारी-भरकम पेड़ आंधी के कारण गिर पड़ा और आरभ बिष्ट तथा मानसी उसकी चपेट में आ गए। दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान:
- आरभ बिष्ट, पुत्र दरमियान सिंह, उम्र 16 वर्ष, कक्षा 10, निवासी ग्राम नेल, पिलखी।
- मानसी, पुत्री ईश्वर सिंह, उम्र 14 वर्ष, कक्षा 9, निवासी ग्राम नेल, पिलखी।
स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों में घटना के बाद गहरा शोक है। बच्चों की मौत से गांव में मातम पसर गया है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के जोखिम वाले स्थानों पर पेड़ों की समय रहते छंटाई और सुरक्षा उपाय किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
यह हादसा न केवल प्रशासन के लिए एक चेतावनी है बल्कि यह सवाल भी खड़ा करता है कि हर वर्ष आने वाले आंधी-तूफानों के दौरान गांवों में सुरक्षा के लिए क्या तैयारी की जाती है?
एटम बम मीडिया की ओर से दिवंगत बच्चों को विनम्र श्रद्धांजलि और परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना।







