Connect with us

उत्तराखण्ड

यहां पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चोरी गई 14 बाइकों के साथ दो गिरफ्तार

काशीपुर। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 14 बाइकें बरामद की गई हैं।

पुलिस के अनुसार क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं के संबंध में मुकदमा एफआईआर संख्या 260/2023 धारा 379भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था जिसके अनावरण के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा आदेश निर्गत किये गये थे। उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के दिशानिर्देशन एंव पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा लगातार घटना के दिन से घटनास्थल के आसपास के कैमरे खंगाले गये तथा मुखबिरों को मामूर किया गया

इसी क्रम में कटोराताल चौकी प्रभारी उ0नि0 नवीन बुधानी तथा उनकी टीम द्वारा दिनांक 3-8-2023 की रात्रि में मानपुर तिराहे से आगे मानव विहार की तरफ कच्चे रास्ते में जा रहे मोटरसाईकिल सवारों की संदिग्ध गतिविधियां देखते हुये दबे पांव उनके पीछे-पीछे चलकर उन्हें दबोच लिया उनके कब्जे से उनके द्वारा उंची झाड़ियों में छिपाई हुई कुल 14 चोरी की मोटरसाईकिल पुलिस को बरामद हुई। वाहन चोरों द्वारा बताया गया कि वे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के काशीपुर,आईटीआई, रामनगर तथा उसके आसपास के क्षेत्रों की साप्ताहिक बाजार से मोटरसाईकिलें चुराते है वे लोग रैकी करने के बाद मोटरसाईकिल चोरी कर लेते थे और उसकी पहचान छिपाने के लिये उसका नंबर प्लेट हटा देते थे उनके द्वारा ये गाड़ियां चोरी कर यहां झाड़ियों में छिपाई थी जिन्हें आज रात उन्हें बाहर बेचने की योजना थी। उ0नि0 नवीन बुधानी चौकी प्रभारी कटोराताल की फर्द बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों को 14 चोरी की गाड़ियों के साथ गिरफ्तार किया गया। जिन्हें मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है।

नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्त
1-गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र निर्मल सिंह निवासी मकान नंबर 124 पटाखों के गोदाम के पीछे मानपुर रोड काशीपुर उम्र 25वर्ष

जुनैद अंसारी पुत्र जाहिद अंसारी निवासी मौ0 काजीबाग थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर उम्र 23 वर्ष

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page