उत्तराखण्ड
रामनगर में शराब की तीन पेटियों के साथ दो युवक गिरफ्तार
रामनगर में शराब की तीन पेटियों के साथ दो युवक गिरफ्तार, नशे के नेटवर्क की कड़ी जोड़ने की कोशिश
रामनगर (एटम बम न्यूज़)।
उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के तमाम दावों के बीच पुलिस की कार्रवाई में शराब का जखीरा फिर एक बार पकड़ा गया है। रामनगर कोतवाली क्षेत्र में तीन पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए युवकों में एक रामनगर का रहने वाला है जबकि दूसरा अल्मोड़ा जिले से है। यह गिरफ्तारी नशे के उस काले नेटवर्क की एक और कड़ी की ओर इशारा करती है, जो देवभूमि में लगातार फैलता जा रहा है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी –
- सुमित वर्मा पुत्र अरविंद वर्मा, निवासी ख्य्याम बार रामनगर (स्थायी निवासी ग्राम कटघर, थाना कटघर, गोविंदनगर, मुरादाबाद), उम्र 35 वर्ष
- आनंद पुत्र भीमराम, निवासी पनौली, रानीखेत, अल्मोड़ा, उम्र 36 वर्ष
इन दोनों को पुलिस ने तीन पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया, जिनमें शामिल थीं –
- 1 पेटी इम्पीरियल ब्लू
- 1 पेटी रॉयल स्टैग
- 1 पेटी मैजिक मोमेंट
इनके खिलाफ FIR संख्या 265/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
टीम में शामिल पुलिसकर्मी –
- हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन
- कांस्टेबल संजय कुमार
- कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह
हालांकि यह कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन असल चिंता इस बात की है कि लगातार चल रहे अभियानों के बावजूद नशे के सौदागर देवभूमि में जड़ें जमा रहे हैं। छोटे स्तर पर सप्लाई करने वाले आरोपी तो पकड़े जा रहे हैं, मगर इस पूरे नेटवर्क के बड़े खिलाड़ी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
बड़ा सवाल –
आखिर शराब और नशे का यह अवैध कारोबार किसके संरक्षण में फल-फूल रहा है? क्या सिर्फ छोटे सप्लायरों की गिरफ्तारी से देवभूमि को नशामुक्त बनाया जा सकता है? या फिर जरूरत है इस गंदे खेल के पीछे बैठे असली खिलाड़ियों को बेनकाब करने की?
जब तक सिस्टम की चुप्पी नहीं टूटेगी, तब तक ऐसी गिरफ्तारियां सिर्फ आंकड़ों में ही दिखाई देंगी, असलियत में नहीं।
📍 खबर जारी है… एटम बम की टीम जल्द इस नेटवर्क की परतें और खोलेगी। जुड़े रहिए।
www.atombombnews.com
#JournalismIsWar #नशे_के_खिलाफ







