Connect with us

उत्तराखण्ड

UKSSSC भर्ती परीक्षा: दून पुलिस की कड़ी निगरानी में 40 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी, 121 केंद्रों पर सख्त सुरक्षा इंतज़ाम

 


UKSSSC भर्ती परीक्षा: दून पुलिस की कड़ी निगरानी में 40 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी, 121 केंद्रों पर सख्त सुरक्षा इंतज़ाम

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर रविवार को दून पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रही। जनपद भर के 121 परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए, ताकि परीक्षा पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।

सुबह से ही पुलिस बल परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहा। अभ्यर्थियों को प्रवेश से पहले सघन चेकिंग और फिक्सिंग के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी गई। हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों के जरिये भी निगरानी रखी गई, ताकि किसी भी गड़बड़ी या नकल की कोशिश को तुरंत पकड़ा जा सके।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने स्वयं कई परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवांछित तत्व पर पैनी नज़र रखी जाए और परीक्षा केंद्रों के आसपास लगातार गश्त सुनिश्चित की जाए।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश और पुलिस अधीक्षक विकासनगर ने भी अपने-अपने क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की।

आज आयोजित परीक्षा में 40 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। पुलिस का कहना है कि परीक्षा के दौरान हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page