उत्तराखण्ड
रामनगर : छोई में मांस से भरे वाहन पकड़े जाने पर हंगामा, जांच में जुटा प्रशासन
रामनगर : छोई में मांस से भरे वाहन पकड़े जाने पर हंगामा, जांच में जुटा प्रशासन
रामनगर। छोई क्षेत्र में मांस से भरे एक वाहन को पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों को शक था कि वाहन में प्रतिबंधित मांस ले जाया जा रहा है। इस पर लोगों ने वाहन को रोक लिया और बैलपड़ाव पुलिस चौकी पहुंचाकर हंगामा शुरू कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराया। इस दौरान एक अन्य वाहन भी पकड़ा गया, जिसे जांच के लिए कोतवाली रामनगर लाया गया है।
पुलिस के अनुसार, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि बरामद मांस गाय का है या किसी अन्य पशु का। पशु चिकित्सक की टीम को मौके पर बुलाया गया है और सैंपल की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मांस की प्रकृति की पुष्टि हो सकेगी।
प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि जांच के नतीजे आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




