उत्तराखण्ड
वन्यजीव सुरक्षा के लिए उत्तराखंड को मिली 23 नई बोलेरो गाड़ियां, CM धामी ने दिखाई हरी झंडी
वन्यजीव सुरक्षा के लिए उत्तराखंड को मिली 23 नई बोलेरो गाड़ियां, CM धामी ने दिखाई हरी झंडी
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से वन विभाग को मिली 23 नई बोलेरो कैम्पर गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये सभी वाहन कैंपा योजना के तहत खरीदे गए हैं और इनका उपयोग राज्य के संवेदनशील वन क्षेत्रों की निगरानी, वन्यजीव सुरक्षा और आपदा प्रबंधन में किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन वाहनों की मदद से वन क्षेत्रों में निगरानी और गश्त तेज होगी, जिससे वन अपराधों पर नियंत्रण मजबूत होगा। इसके साथ ही, वनाग्नि (जंगल की आग), मानव-वन्यजीव संघर्ष और अन्य आपात स्थितियों में तेजी से राहत और रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि ये गाड़ियां वृक्षारोपण अभियानों की निगरानी और भू-स्खलन, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत कार्यों में भी कारगर साबित होंगी।
वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने जानकारी दी कि कैंपा योजना का बजट लगातार बढ़ रहा है। साल 2023-24 में 237 करोड़ रुपये और 2024-25 में 302 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। आगामी वर्ष 2025-26 के लिए 439.50 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजी गई है।
इस मौके पर प्रमुख सचिव श्री आर. के. सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक डॉ. धनंजय मोहन और वन विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
(एटम बम न्यूज़ | खुशाल रावत | देहरादून)




