Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर विधायक के कार्यालय पर बजे थाली कनस्तर, अस्पताल की बदहाली पर भड़की महिलाएं

रामनगर में महिलाओं का ‘थाली-कनस्तर आंदोलन’: अस्पताल की बदहाली और शराब की दुकानों पर तीखा विरोध

रामनगर, 1 जुलाई:
“नशा नहीं इलाज दो” के नारे के साथ रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के कार्यालय परिसर मालधन क्षेत्र की महिलाओं ने सोमवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। थाली और कनस्तर बजाते हुए दर्जनों महिलाओं ने विधायक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और वहां मांगपत्र चस्पा कर अपनी नाराजगी दर्ज कराई।

इस विरोध का नेतृत्व मालधन महिला एकता मंच ने किया, जिसकी संयोजक ललित रावत रही। मंच की मुख्य मांगें थीं: मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर प्रशांत कौशिक और डॉक्टर अर्चना कौशिक का ट्रांसफर रुकवाना, अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों और 24×7 स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, और मालधन, गोपालनगर व पाटकोट में खुली शराब की दुकानों को तत्काल बंद करना।


प्रशासन ने डराया, महिलाएं नहीं डरीं

प्रदर्शन से पहले प्रशासन ने महिलाओं को आंदोलन में भाग लेने से रोकने की कोशिश की। लेकिन धमकियों को दरकिनार करते हुए महिलाएं रामनगर विधायक कार्यालय पहुंचीं और खुलकर अपना विरोध जताया।

महिलाओं ने साफ कर दिया कि यदि सरकार उन्हें लिखित रूप में डॉक्टरों के ट्रांसफर रोकने, चिकित्सा सुविधाएं बहाल करने और शराबबंदी की दिशा में कदम उठाने का आश्वासन देती है, तभी वे आंदोलन स्थगित करेंगी।


“अगर इलाज नहीं मिलेगा तो बाजार बंद होगा” – महिला मंच की चेतावनी

थाली-कनस्तर बजाते हुए महिलाओं ने ऐलान किया कि यदि मांगे पूरी नहीं होतीं, तो मालधन बाजार बंद किया जाएगा और भाजपा जनप्रतिनिधियों का विरोध भी इसी अंदाज में किया जाएगा।

सभा को संबोधित करते हुए महिला एकता मंच, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, राज्य आंदोलनकारियों और सामाजिक संगठनों ने कहा कि—

“हमने विधायक से चार दिन पहले ही अस्पताल की समस्याओं और शराबबंदी को लेकर ज्ञापन दिया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में चुप बैठना अब जनता के साथ विश्वासघात होगा।”


“अब जनता की चेतावनी है, कुर्सी दी है तो छीन भी सकते हैं”

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बीजेपी सरकार को दो टूक कहा—

“मालधन की जनता कोई वोट बैंक नहीं है। हम अब सिर्फ झूठे वादों पर नहीं चलेंगे। राज्य निर्माण आंदोलन से लेकर आज़ादी तक में महिलाओं ने संघर्ष किया है, अब भी पीछे नहीं हटेंगे।”

सभा का संचालन सरस्वती जोशी ने किया और इसे संबोधित करने वालों में शामिल रहे:

  • महिला एकता मंच की संयोजक ललित रावत
  • ग्राम प्रधान पुष्पा, सामाजिक कार्यकर्ता भगवती आर्य, देवी आर्य, विनीता टम्टा
  • उपपा नेता प्रभात ध्यानी,
  • राज्य आंदोलनकारी पान सिंह,
  • किसान संघर्ष समिति के संयोजक ललित उप्रेती,
  • समाजवादी लोकमंच के संयोजक मुनीष कुमार

अब आगे क्या? आंदोलन की नई रणनीति 6 जुलाई को होगी घोषित

मालधन की सड़कों से रामनगर तक गूंजती इस आवाज़ ने साफ कर दिया है कि अगर स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय के सवालों पर सरकार जवाबदेह नहीं बनती, तो जनता सड़क से संसद तक हल्ला बोलने में अब पीछे नहीं हटेगी।

अब नशे की दुकानें रहेंगी या इलाज का हक़— ये फैसला सरकार को करना है।


रिपोर्ट: एटम बम न्यूज, रामनगर
www.atombombnews.com
©️ खुशाल रावत, संपादक – एटम बम

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page