उत्तराखण्ड
रामनगर की सड़कों पर शेरनियों की तरह दहाड़ीं पाटकोट की महिलाएं ।
रामनगर: पाटकोट में सरकारी शराब ठेके को निरस्त करने की मांग को लेकर पिछले एक महीने से आंदोलनरत महिलाओं का गुस्सा अब चरम पर है। जनभावनाओं को कुचलती सरकार के खिलाफ शुक्रवार को पाटकोट की महिलाएं रामनगर की सड़कों पर उतरीं। डिग्री कॉलेज से तहसील तक जोरदार जुलूस निकालकर महिलाओं ने शराब विरोधी नारे बुलंद किए और सरकार को खुली चुनौती दी।”शराब ठेका नहीं चलेगा!” – इस नारे के साथ महिलाओं ने साफ कर दिया कि वे पीछे हटने वाली नहीं। सरकार की हठधर्मिता और जनविरोधी रवैये पर सवाल उठाते हुए प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि पाटकोट में शराब ठेका तुरंत बंद हो। आंदोलनकारी महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो प्रदर्शन और उग्र होगा।




