उत्तराखण्ड
मालधन में शराब दुकान फिर खुलने से भड़का महिला एकता मंच, आंदोलन की चेतावनी
मालधन में शराब दुकान फिर खुलने से भड़का महिला एकता मंच, आंदोलन की चेतावनी
रामनगर।
मालधन क्षेत्र में शराब की दुकान पुनः खोले जाने पर महिला एकता मंच ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मंच ने इसे क्षेत्र की जनता के साथ विश्वासघात करार देते हुए ‘नशा नहीं, इलाज दो’ अभियान को दोबारा शुरू करने की चेतावनी दी है। आंदोलन की रणनीति तय करने के लिए 7 मई, बुधवार को सुबह 11 बजे पंचायत घर मालधन नंबर दो में बैठक बुलाई गई है।
महिला एकता मंच द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि 3 मई को रामनगर उप जिलाधिकारी स्वयं धरना स्थल पर पहुंचे थे और शराब की दुकान बंद कराने की घोषणा करते हुए मौके पर दुकान पर ताला लगवाया था। साथ ही कच्ची शराब पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कार्रवाई तेज करने का भरोसा भी दिलाया गया था।
इसके बाद 5 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालधन में एक्स-रे टेक्नीशियन, चिकित्सकों की नियुक्ति और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सीएमएस के साथ बैठक प्रस्तावित थी। उपजिलाधिकारी के सकारात्मक रुख को देखते हुए आंदोलन को सर्वसम्मति से स्थगित कर दिया गया था।
लेकिन 5 मई की शाम को बिना किसी सार्वजनिक सूचना या सहमति के मालधन गोपालनगर में शराब की दुकान चुपचाप दोबारा खोल दी गई, जिससे क्षेत्र की जनता में रोष व्याप्त है। महिला एकता मंच ने इसे गैरकानूनी बताया।
मंच की संयोजिका विनीता टम्टा ने कहा कि जनता की भावनाओं की अनदेखी कर जिस तरह से शराब की दुकान खोली गई, वह बेहद निंदनीय है। उन्होंने मालधन क्षेत्र को नशे से बचाने और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चल रहे संघर्ष को फिर से तेज करने की बात कही। साथ ही क्षेत्र की जनता से आगामी बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।




