उत्तराखण्ड
महिला एकता मंच ने ग्रामीणों से किया जनसंपर्क,29 को होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने की कवायद।
रामनगर।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मालधन मे मानकों के अनुरूप सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, निश्चेतक पैथोलॉजी जांच, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड मशीनें लगाई जाने,आपातकालीन, सुविधाएं उपलब्ध कराने आदि मांगों को लेकर महिला एकता मंच द्वारा 29 अक्टूबर को प्रस्तावित जुलूस को सफल बनाने के लिए गौतम नगर व मालधन नम्बर 2 मे बैठकें कर जनसंपर्क किया गया व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया इस दौरान ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में मुख्य मन्त्री पोर्टल पर शिकायतें भी दर्ज कीं । मालधन के अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर अब तक लगभग दो दर्जन ग्रामीण मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं।
महिला एकता मंच की पिंकी ने कहा कि हमारे मालधन में जनता के इलाज के लिए एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ही है परंतु बुनियादी सुविधाओं के अभाव में वह भी बीमार पड़ा हुआ है। अपने मलधन की जनता से आवाहन किया कि आगामी 29 अक्टूबर को बड़ी संख्या में जुलूस में शामिल हो तथा मुख्यमंत्री के शिकायती पोर्टल पर अपनी शिकायत भी दर्ज करें।
मालधन नम्बर 2 में हुई बैठक में भगवती देवी ने कहा सरकारी मलधन को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करती हैं। क्षेत्र की जनता पिछले 3 वर्षों से अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं को लेकर आवाज उठा रही है परंतु जनप्रतिनिधि कुंभ करनी नींद में सोए हुए हैं और जनता की आवाज सुनने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को समझ लेना चाहिए कि जनता उन्हें कुर्सी पर बैठा सकती है तो कुर्सी से उतार भी सकती है।
बैठक मे दुर्गा बहन,किरन बहन,सरस्वती जोशी,तुलसी आर्या,सुनीता बहन,विनीता आर्या,गीता बहन, दौपती बहन,गोमती बहन,कमला बहन,पार्वती बहन, प्रीतो कौर समेत दर्जनों लोगों ने भागीदारी की।