मौत
15 साल की मुहब्बत, लव मैरिज… और सिर्फ 5 दिन का साथ! बाथरूम में संदिग्ध हालात में नवविवाहिता की मौत
15 साल की मुहब्बत, लव मैरिज… और सिर्फ 5 दिन का साथ! बाथरूम में संदिग्ध हालात में नवविवाहिता की मौत
हरदोई: कहते हैं प्यार की सबसे खूबसूरत मंज़िल शादी होती है, लेकिन जब यही शादी दर्दनाक अंत में बदल जाए, तो सवाल उठने लाज़मी हैं। यूपी के हरदोई में एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां लव मैरिज के महज 5 दिन बाद ही नवविवाहिता अर्पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
BAMS डॉक्टर अर्पिता की शादी 15 साल पुराने प्यार की जीत थी। उन्होंने अपने बचपन के दोस्त और प्रेमी अंकित वाजपेई से शादी की थी। लेकिन ये जीत चंद दिनों की खुशियों तक ही सीमित रही। शादी के पांचवें दिन ही अर्पिता की लाश बाथरूम में मिली। शुरुआत में मौत की वजह करंट लगने को बताया गया, फिर गीजर से गैस लीक होने की बात सामने आई। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
सुबह नहाने गई थी अर्पिता, फिर नहीं लौटी जिंदा
जानकारी के मुताबिक, अर्पिता सुबह नहाने के लिए बाथरूम में गई थी। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई, तो घरवालों को चिंता हुई। कई बार आवाज़ देने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया। वहां अर्पिता बेसुध पड़ी थी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शुरुआत में घरवालों ने गीजर से करंट लगने की आशंका जताई, लेकिन जब जांच हुई, तो करंट का कोई ठोस सबूत नहीं मिला। फिर कहा गया कि शायद गीजर से गैस लीक हुई होगी, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हुई। हालांकि, असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।
15 साल की मोहब्बत, लेकिन सिर्फ 5 दिन का साथ
अर्पिता और अंकित बचपन के दोस्त थे। दोनों ने स्कूल की पढ़ाई साथ की थी और तभी से एक-दूसरे को पसंद करते थे। ये प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ा और आखिरकार 15 साल बाद शादी के बंधन में बंध गए। लेकिन ये शादी उनकी खुशहाल जिंदगी की शुरुआत नहीं, बल्कि एक दर्दनाक अंत बन गई। शादी को महज 5 दिन हुए थे कि अर्पिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
मौत हादसा या साजिश? पुलिस कर रही जांच
हरदोई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अर्पिता की मौत हादसा थी या इसमें कोई साजिश थी, ये सवाल अब जांच के घेरे में हैं। पुलिस अर्पिता के पति, ससुरालवालों और गीजर की तकनीकी जांच कर रही है।
अभी तक अर्पिता के मायकेवालों ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन अगर पोस्टमार्टम में कुछ संदिग्ध मिला, तो मामला पूरी तरह पलट सकता है।
क्या कहता है अर्पिता का परिवार?
अर्पिता के परिवार में मातम पसरा हुआ है। उनका कहना है कि उनकी बेटी खुश थी और शादी से पहले कभी किसी तरह की परेशानी की बात नहीं की थी। अब अचानक उसकी मौत से वे सकते में हैं। वे इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
लव मैरिज में आई मौत की दरार!
हरदोई का यह मामला लव मैरिज पर फिर से सवाल खड़े करता है। आखिर 15 साल तक जिस प्यार को दोनों ने निभाया, वही शादी महज 5 दिनों में कैसे एक मौत की कहानी बन गई? यह हादसा था या कुछ और, यह तो जांच के बाद ही साफ होगा। फिलहाल, इस रहस्यमयी मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है।




