उत्तराखण्ड
8.55 करोड़ से होगा काशीपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, होंगे यह काम
काशीपुर।’’अमृत भारत स्टेशन योजना’’ के अंतर्गत इज्जतनगर मंडल के काशीपुर रेलवे स्टेशन को लगभग रु. 8.55 करोड़ की अनुमानित लागत से आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त किया जायेगा।
काशीपुर रेलवे स्टेशन उत्तराखण्ड के ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय का महत्वपूर्ण स्टेशन है। यह रामनगर-मुरादाबाद रेल खण्ड पर स्थित है जिस पर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। यह रेलवे स्टेशन औद्योगिक, ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पर्यटन क्षेत्र की लाईफ लाईन है। इस स्टेशन पर 3 प्लेटफार्म व 4 लाईने हैं। इस स्टेशन से प्रतिदिन 4 गाड़ियाँ ओरिजिनेट/टर्मिनेट तथा 30 गाड़ियाँ गुजरती हैं।काशीपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कई कार्य प्रस्तावित हैं। जिनमें स्टेशन मार्ग के पहुंच पथ पर स्थित 2 पुराने परित्यक्त अधिकारी विश्रामालय एवं अधीनस्थ विश्राम गृह को तोड़कर पहुंच मार्ग को चौड़ा किया जायेगा। जल भराव को रोकने के लिए स्वास्थ्य इकाई के पास निचले क्षेत्र को ऊँचा कर पार्किग क्षेत्र में सुधार किया जायेगा।
आरक्षण कार्यालय गेट के सामने आई.आर.सी.टी.सी. काउंटर को बुकिंग हाॅल में तथा स्टेशन के सामने खुले में सेप्टिक टैंक को उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जायेगा। प्लेटफार्म के शेड को बदलकर उसके स्थान पर एल्युमिनियम शीट के शेड बनाने का प्रावधान किया गया है। प्रतीक्षालय कक्ष में यात्रियों की सुविधा हेतु उचित माॅड्यूलर दीवार रैक उपलब्ध कराए जायेंगे। प्लेटफार्म संख्या 1 पर आधुनिक प्रसाधन ब्लाक बनाने के साथ-साथ दिव्यांगजन शौचालय में सुधार किया जायेगा। अधीनस्थ विश्रामालय के सामने स्थित स्टेशन अधीक्षक आवास और यूनियन कार्यालय को तोड़ कर उसे अन्यत्र स्थानांतरित कर इस क्षेत्र में ग्रीन पैच बनाया जायेगा। फसाड लाईटिंग में सुधार, एल.ई.डी. फिटिंग स्ट्रीट लाईट पोल्स, एल.ई.डी. साईनेज एवं स्टेशन नाम बोर्ड, फ्लड, बोलाडर््स लाईटिंग सहित एल.ई.डी. ल्यूमिनेयर फिटिंग्स, मिनी मास्ट लाईट तथा छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाये जायेंगे। प्लेटफार्म पर वाटर बूथ के साथ वाटर कूलर लगाये जायेंगे।
यात्रियों को ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान की जानकारी देने के लिए स्वचालित घोषणा प्रणाली, प्रवेश हाॅल में 5-लाईन का ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, यात्री आरक्षण केंद्र में 3 लाइन का ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, प्रतीक्षालय कक्ष में 43 इंच एल.ई.डी. टी.वी. व एक लाइन का ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड तथा पी.आर.एस./यू.टी.एस. हाॅल में 65 इंच एल.ई.डी डिजिटल साईनेज लगाया जायेगा। प्लेटफार्म संख्या 1, 2 व 3 पर सिंगल लाईन ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड तथा प्लेटफार्म संख्या 2 व 3 पर कोच डिस्प्ले गाइडेंस सिस्टम तथा प्लेटफार्म संख्या 1 व पैदल उपरिगामी पुल पर एट-ए-ग्लांस बोर्ड लगाये जायेंगे। पी.आर.एस./यू.टी.एस. के लिए यूनिवर्सल फेयर रिपीटर और नाम डिस्प्ले बोर्ड एवं काउंटर संचार प्रणाली लगाये जायेगे। प्लेटफार्म संख्या 2 व 3 पर जी.पी.एस. घड़ी, प्लेटफार्म व वेटिंग रुम में हार्न/काॅलम/वाॅल स्पीकर तथा स्टेशन प्रवेश/निकास द्वार व प्लेटफार्म पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये जायेंगे। पैदल उपरिगामी पुल से प्लेटफार्म तक कवर्ड शेड पाथ-वे एवं जल निकासी की सुविधा के लिए नाली के प्रावधान के साथ-साथ प्लेटफार्म संख्या 1 का विस्तार सैलून साईडिंग को तोड़ कर किया जायेगा।