उत्तराखण्ड
ग्लोबल टाइगर डे पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से आई एक बुरी खबर।
रामनगर (नैनीताल) विश्व भर में बाघों की घटती संख्या पर नियंत्रण पाने और बाघों के कुनबे को बढ़ाने की योजना तैयार करने के मकसद से आज के दिन ग्लोबल टाइगर डे मनाया जाता है। देश भर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारी आज रामनगर में ग्लोबल टाइगर डे मनाने के लिए एकत्रित है, इसी बीच एक बुरी खबर आ रही है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे क्षेत्र में एक टाइगर की मौत हो गई है। शनिवार की सुबह सावल्दे श्रोत में इसी टाइगर का शव बरामद हुआ है। टाइगर की शरीर में ज़ख्म के निशान पाए गए है। टाइगर की मौत कैसे हुई,यह अभी स्पष्ट नहीं किया गया है। संबंधित विभाग के अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि आपसी संघर्ष में इस टाइगर की मौत हुई होगी। बहरहाल इस टाइगर की मौत की वजह के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा नहीं जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद टाइगर की मौत की वजह स्पष्ट रूप से सामने आ पायेगी।
कॉर्बेट टाइगर क्षेत्र में बीते कुछ महीनों से टाइगर्स की मौतों से वन्य जीव प्रेमी चिंतित हैं।
बाघों की निरंतर घटती संख्या पर नियंत्रण पाने, बाघों की प्रजाति की सुरक्षा एवं संरक्षण को ध्यान में रखते हुए को प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है.