Connect with us

उत्तराखण्ड

नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई- इस तरह नशे में वाहनों में फर्राटा भर रहे थे चालक, दो गिरफ्तार

हल्द्वानी। यातायात नियमों के अनुपालन के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। इसके लिए पुलिस चैकिंग अभियान चला रही है। इसके तहत पुलिस ने दो चालकों को गिरफ्तार किया है। वह शराब के नशे में वाहन दौड़ा रहे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा, द्वारा जनपद के समस्त थाना/ चौकी/ यातायात प्रभारियों को जनपद में प्रभावी यातायात व्यवस्था एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु (शराब पीकर वाहन चलाना, ओवरलोडिंग, ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट,ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग व नाबालिग द्वारा वाहन चलाने आदि) मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करते हुए  सम्बन्धित वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 

इसी क्रम में जनपद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 241 चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 09 वाहन सीज, 10 चालकों के DL निरस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए 1,18,500 रुपये का संयोजन जमा करवाया गया। काठगोदाम चौकी प्रभारी फिरोज आलम द्वारा मय पुलिस टीम चैकिंग के दौरान नरीमन चौराहे के पास 02 वाहन चालकों के विरुद्ध नशे में वाहन चलाने व रैश ड्राइविंग करने पर कार्यवाही की गई है।

1- अक्षय वर्मा पुत्र निवासी मल्ला रामगढ़ थाना भवाली नैनीताल वाहन संख्या- UK07BZ 3174

रानीबाग से काठगोदाम को जा रहा था शराब के नशे में रैश ड्राइविंग कर रहा था जिससे जगह-जगह जाम की स्थिति बन रही थी रोकर नरीमन चौराहे के पास चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।

2- राजेन्द्र सिंह निवासी बिठौरिया, मुखानी नैनीताल कार संख्या- UK04W 0354 हल्द्वानी से काठगोदाम की तरफ जा रहा था वॉल्कवे मॉल के पास चैकिंग के दौरान नशे में वाहन चलाते पाया गया जिसे गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।

 पुलिस टीम- चौकी प्रभारी काठगोदाम फ़िरोज़ आलम, अ0उ0नि0 अरविंद सिंह, -हे0कानि0 हरबंस सिंह, कानि0 कारज सिंह

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page