उत्तराखण्ड
BREAKING NEWS रामनगर: एंबुलेंस में छिपा था गांजा, पुलिस ने पकड़ा तस्करों का खेल
BREAKING NEWS
रामनगर: एंबुलेंस में छिपा था गांजा, पुलिस ने पकड़ा तस्करों का खेल
रामनगर (नैनीताल): रामनगर पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कोसी बैराज के पास पटकोट मार्ग पर एक UP नंबर की एंबुलेंस से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, इस एंबुलेंस का इस्तेमाल तस्करी के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांजा जब्त किया और अब हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि गांजा कहां से लाया गया और इसे कहां ले जाया जा रहा था।
तस्करों की इस नई चाल ने इलाके में सनसनी फैला दी है। रामनगर पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ उनकी सक्रियता को दिखाती है। मामले की तहकीकात जारी है।
और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।




