उत्तराखण्ड
चोरपानी के रमेश बुधानी को दुबई में सिलवर मैडल
चोरपानी के रमेश बुधानी को दुबई में सिलवर मैडल
रामनगर।कानिया स्थित कौशल एकडेमी इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट के मेधावी छात्र रमेश बुधानी ने एमिरेट्स कलिनरी गाइड द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विभिन्न देशों से आये प्रतिभागियों को मात देकर सिल्वर मैडल हासिल किया। रमेश विगत 6 वर्षों से बतौर कॉनटी शेफ हिल्टन दुबई में काम कर रहे हैं। रमेश की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज, खताड़ी रामनगर से हुई। रमेश के पिता लक्ष्मी दत्त निजी व्यवसायी हैं। रमेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता एवं गुरुजनों को दिया।




