Connect with us

उत्तराखण्ड

पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक, कार्यकर्ताओं को जुटने का आह्वान

पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक, कार्यकर्ताओं को जुटने का आह्वान

रामनगर, 04 मार्च: आगामी उत्तराखंड पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को अपने रामनगर स्थित कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव में पूरी ताकत से जुटने का आह्वान किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रणजीत रावत ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाने और कांग्रेस की विचारधारा से लोगों को जोड़ने की जरूरत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पंचायत चुनाव में मजबूती से उतरें और कांग्रेस का परचम लहराने के लिए जी-जान से मेहनत करें।

मतदाता सूची में नाम जोड़ने का अभियान
रणजीत रावत ने बताया कि राज्य सरकार ने 15 मार्च तक पंचायत चुनावों के लिए मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया जारी रखने की घोषणा की है। इसको लेकर बैठक में कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि वे उन लोगों के पास जाएं जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है और उनका पंजीकरण सुनिश्चित करें।

होली कार्यक्रम पर चर्चा
बैठक के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल आचार संहिता के चलते पारंपरिक होली कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सका था, लेकिन इस बार कांग्रेस पूरे हर्षोल्लास के साथ होली कार्यक्रम आयोजित करेगी

वीरेंद्र रावत ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की
बैठक के दौरान समाजसेवी एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष (इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब) तथा पूर्व नगर अध्यक्ष (रामनगर शाखा) श्री वीरेंद्र रावत ने कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व विधायक रणजीत रावत ने उन्हें फूल-माला पहनाकर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया

बैठक में मौजूद नेता और कार्यकर्ता
बैठक का संचालन अनिल अग्रवाल खुलासा ने किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत (रामनगर), ओम प्रकाश (मालधन), महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष ललिता उपाध्याय, महिला ब्लॉक अध्यक्ष ऊषा जोशी (रामनगर), पुष्पा देवी (मालधन), गिरधारी लाल, धारा बल्लभ पाण्डेय, शंकर लाल, लीलाधर जोशी, गोपाल रावत, एडवोकेट फेजुल हक, गुलाम सादिक, राजेन्द्र बिष्ट, राजीव अग्रवाल, फजल खान, भोपाल राम, महेन्द्र आर्या, ललित जोशी, मोहम्मद मुजीब, रमेश रावत, गोपाल पाण्डेय, जावेद खान, अनीश खान, महेन्द्र प्रताप सिंह, कैलाश त्रिपाठी, कन्नू जोशी, धीरज उपाध्याय, सनब्बर कुरैशी, धीरज मौलिखी, सोएब रजा, प्रेम जैन, ओम प्रकाश आर्यवंशी, मोईन खान, राजेन्द्र छिमवाल, राजू जोशी, कुबेर बिष्ट, आफाक हुसैन समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कांग्रेस का चुनावी लक्ष्य

बैठक के अंत में पूर्व विधायक रणजीत रावत ने कहा कि इस बार उत्तराखंड पंचायत चुनाव में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ उतरेगी और भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर कर जनता को कांग्रेस के पक्ष में लाने का काम करेगी

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page