Connect with us

उत्तराखण्ड

29 यात्रियों का प्रथम दल बद्रीनाथ के लिए रवाना

 

नैनीताल, 8 नवंबर 2024.दीन दयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत जनपद नैनीताल से बुजुर्ग यात्रियों का पहला दल शुक्रवार को बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए रवाना हुआ। इस दल में कुल 29 यात्री शामिल हैं, जिनमें 16 महिलाएं और 13 पुरुष शामिल हैं। डीटीडीओ अतुल भंडारी ने पर्यटक आवास गृह सूखाताल से हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया।

चार दिवसीय यात्रा नैनीताल से प्रारंभ होकर कालेश्वर, बद्रीनाथ, कर्णप्रयाग होते हुए वापसी करेगी। यात्रा के दौरान बुजुर्गों को बद्रीनाथ धाम के पवित्र दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत दूसरा दल शनिवार को पर्यटक आवास गृह सूखाताल से रवाना होगा।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी चन्दन सिंह बिष्ट, भी. गफ्फार, प्रभारी पर्यटक आवास गृह प्रकाश मेहरा और निगम के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

More in उत्तराखण्ड

You cannot copy content of this page