Connect with us

उत्तराखण्ड

क्रिसमस पर्व के दौरान हल्द्वानी का यातायात डायवर्जन प्लान

क्रिसमस पर्व के दौरान हल्द्वानी का यातायात डायवर्जन प्लान

हल्द्वानी: क्रिसमस पर्व के चलते हल्द्वानी शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। यह प्लान 24 दिसंबर 2024 से 26 दिसंबर 2024 तक प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 21:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। नैनीताल, भीमताल, भवाली, मुक्तेश्वर और अल्मोड़ा जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों की ओर जाने वाले पर्यटकों और वाहन चालकों के लिए यह योजना बनाई गई है।

डायवर्जन प्लान का विवरण

1. बरेली रोड से नैनीताल/भीमताल/भवाली/अल्मोड़ा जाने वाले वाहन:

यह वाहन तीनपानी तिराहा से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।

2. रामपुर रोड/रुद्रपुर से नैनीताल/भीमताल/भवाली/अल्मोड़ा जाने वाले वाहन:

रुद्रपुर दिनेशपुर मोड़ (पंतनगर तिराहा) से डायवर्ट होकर नेशनल हाईवे 109 से लालकुआं होते हुए तीनपानी तिराहा, गोला बाईपास और नारीमन तिराहा के माध्यम से अपने गंतव्य को जाएंगे।

अन्य वाहन गन्ना सेंटर तिराहा से डायवर्ट होकर बरेली रोड से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

3. बाजपुर/रामनगर/कालाढुंगी से नैनीताल/भीमताल/भवाली/अल्मोड़ा जाने वाले वाहन:

कालाढुंगी (नैनीताल तिराहा) से डायवर्ट होकर वाया मंगोली से अपने गंतव्य को जाएंगे।

4. कालाढुंगी रोड से नैनीताल/भीमताल/भवाली/अल्मोड़ा जाने वाले वाहन:

ऊंचापुल तिराहा/लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा और कॉलटैक्स तिराहा से नारीमन तिराहा के माध्यम से अपने गंतव्य को जाएंगे।

यातायात दबाव के लिए वैकल्पिक व्यवस्था

यात्रा रूट पर यातायात का अधिक दबाव होने पर पर्यटक और वाहन चालक अपने वाहन गोलापार/काठगोदाम क्षेत्र में पार्क कर शटल सेवा का उपयोग कर सकते हैं।

भारी वाहनों पर प्रतिबंध

भारी वाहनों का प्रवेश: प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 21:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

आवश्यक सेवा वाले भारी वाहन: इनका आवागमन दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 21:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन:

भवाली से जाने वाले वाहन:

नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास के माध्यम से अपने गंतव्य को जाएंगे।

नैनीताल से जाने वाले वाहन:

रूसी बाईपास द्वितीय से होते हुए कालाढुंगी के रास्ते अपने गंतव्य को जाएंगे।

पर्यटकों से अपील

हल्द्वानी प्रशासन ने सभी पर्यटकों और वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे क्रिसमस के दौरान लागू इस यातायात प्लान का पालन करें। इससे न केवल यातायात व्यवस्था सुचारू रहेगी, बल्कि सभी यात्रियों को यात्रा में आसानी होगी।

 

More in उत्तराखण्ड

You cannot copy content of this page