उत्तराखण्ड
आईजी केवल खुराना के निधन पर मुख्यमंत्री धामी ने अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा – ‘ईश्वर परिवार को दे संबल’
आईजी केवल खुराना के निधन पर मुख्यमंत्री धामी ने अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा – ‘ईश्वर परिवार को दे संबल’
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) श्री केवल खुराना के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने सोमवार को किशनपुर, देहरादून स्थित पुलिस ऑफिसर्स कॉलोनी में पहुंचकर दिवंगत अधिकारी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने श्री खुराना के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि श्री खुराना की सेवाएं पुलिस विभाग के लिए सदैव याद रखी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य व संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
श्री खुराना के निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर है।उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं। उनके आकस्मिक निधन पर पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मियों ने भी शोक जताया है।




