उत्तराखण्ड
कार्बेट टाइगर रिजर्व में अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस का आयोजन
रामनगर (नैनीताल):कार्बेट टाइगर रिजर्व के फील्ड निदेशक डॉ. साकेत बडोला के नेतृत्व में आज अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस मनाया गया। यह आयोजन उप निदेशक दिगंध नायक के मार्गदर्शन में विभिन्न स्कूलों और कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र, कालागढ़ में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गिद्धों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था।
गिद्ध जागरूकता दिवस के मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज, ढिकुली, ढेला, सेंट मैरी इंटर कॉलेज, भिक्कावाला और सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर, कालागढ़ के छात्रों ने गिद्धों पर आधारित शॉर्ट फिल्में देखीं और प्रेजेंटेशन के माध्यम से गिद्धों की प्रजातियों, उनके व्यवहार, वासस्थान, प्रजनन और अन्य अनुकूलनों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
गिद्धों की घटती संख्या और इसके पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों पर विशेष चर्चा की गई। छात्रों को गिद्धों के घोंसले या उनकी उपस्थिति की जानकारी वन विभाग को देने की अपील की गई। गिद्धों की संख्या में गिरावट का मुख्य कारण डाइक्लोफिनाक रसायन का प्रयोग बताया गया, जिससे गिद्धों की किडनी क्षतिग्रस्त हो जाती है और उनकी मृत्यु हो जाती है।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षु वन दरोगाओं और छात्रों को गिद्धों के संरक्षण के लिए अपनी आदतों में बदलाव करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। यह भी बताया गया कि भारत में पाई जाने वाली 9 में से 8 गिद्ध प्रजातियाँ कार्बेट टाइगर रिजर्व में मौजूद हैं और ये प्रजातियाँ पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
इस अवसर पर कई अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिनमें प्रशिक्षु अधिकारी आकाश गंगवार, निदेशक विवेक तिवारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी अमित कुमार, बिंदर पाल और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी सनी जोशी प्रमुख थे।




