Connect with us

उत्तराखण्ड

अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई सालों से कर रहा था तस्करी

देहरादून.STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट द्वारा एक बार फिर से एक अंतर्राज्यीय ड्रग–तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 111 ग्राम स्मैक किया बरामद की हैं.बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 11 लाख रुपए आंकी गई हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी कई वर्षो से स्मैक की तस्करी में लिप्त रहा है. पुलिस की एसटीएफ का दावा है कि उसने अवैध नशे का बड़ा अंतर्राज्यीय नेटवर्क नेस्तनाबूद कर दिया हैं,पिछले काफी समय से ड्रग तस्कर एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) की रडार पर था.
एसटीएफ कुमाऊँ के सीओ आर बी चमोला एवं प्रभारी निरीक्षक STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में STF (एंटी नारकोटिक्स) द्वारा आज कार्यवाही करते हुए जनपद उधम सिंह नगर के थाना रुद्रपुर क्षेत्रअंतर्गत वन स्टॉप सेंटर ब्लॉक रोड रूद्रपुर एक अंतरराजीय ड्रग्स तस्कर राजेश कुमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 111 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी।
एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पिछले कई सालों से उत्तराखंड में स्मैक की सप्लाई कर रहा था.उसने पूछताछ में बताया गया कि वह यह स्मैक मुरादाबाद से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खरीद कर गदरपुर/दिनेशपुर आदि मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहे थे.
ANTF टीम द्वारा पवन को वन स्टॉप सेंटर ब्लॉक रोड रूद्रपुर के पास से गिरफ्तार कर किया है.

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि STF (एंटी नारकोटिक्स) द्वारा गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध थाना रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर में एनडीपीएस की समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
गिरफतार राजेश कुमार पुत्र बाबूराम निवासी गली नंबर 4 प्रीत विहार थाना रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर का रहने वाला हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे, किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी ना करें, नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें. एसटीएफ से संपर्क हेतु
0135-2656202
9412029536

इस पूरे मामले का खुलासा करने वालों में STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट, निरीक्षक पावन स्वरूप, उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी,अ0 उ0नि0 जगबीर शरण,मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह,आरक्षी इसरार अहमद और आरक्षी वीरेंद्र चौहान शामिल हैं.

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page