उत्तराखण्ड
पार्टी प्रत्याशी के रोड शो की तैयारी में जुटी भाजपा,होली मिलन भी होगा
पार्टी प्रत्याशी के रोड शो की तैयारी में जुटी भाजपा,होली मिलन भी होगा
रामनगर।भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख एवं पौड़ी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी अनिल बलूनी शनिवार तेईस मार्च को रोड शो के जरिए जनसंपर्क करने के बाद होली मिलन समारोह में भागीदारी करेंगे। उसके बाद वह चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।
विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि उनके कार्यक्रम में आंशिक तब्दीली हुई है और अब वह नगर में रोड शो के माध्यम से संपर्क करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता सुबह 11 बजे मुख्य मार्ग पर रिलायंस पम्प पर में श्री बलूनी का जोरदार स्वागत अभिनन्दन करेंगे। उसके बाद सवा ग्यारह बजे शिवलालपुर, साढ़े ग्यारह बजे भवानी गंज में स्वागत अभिनन्दन किया जायेगा। उसके बाद मुख्य बाजार में पौने बारह से साढ़े बारह बजे तक जसपूरिया लाइन, कसेरा लाइन, ज्वाला लाइन और बजाजा लाइन से होकर पौने एक बजे रानीखेत रोड पहुंचेंगे। एक बजे लखनपुर चौक से होते हुए डेढ़ बजे सांसद प्रत्याशी पीएनजी महाविद्यालय परिसर में होली मिलन समारोह में भाग लेंगे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।
विधायक श्री बिष्ट ने बताया कि सांसद प्रत्याशी श्री बलूनी साढ़े तीन बजे चुनाव कार्यालय में पार्टी कार्यकर्तओं के साथ एक बैठक को सम्बोधित करेंगे।
श्री बिष्ट ने बताया कि बलूनी के दौरे की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और विधानसभा क्षेत्र में उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। पत्रकार वार्ता में प्रभारी प्रताप सिंह बोरा, मंडल अध्यक्ष मदन जोशी, वीरेंद्र रावत, गणेश रावत आदि मौजूद रहे।