उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी के निर्देश: विकास खंडों में लगेगा विद्युत और पेयजल समस्याओं के समाधान हेतु कैम्प
हल्द्वानी, 12 दिसंबर 2024:
जिलाधिकारी द्वारा आयोजित जनसंवाद/जनसुनवाई शिविरों में विद्युत और पेयजल से संबंधित समस्याओं की अधिकता को देखते हुए, जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को ग्रामीण क्षेत्रों में समाधान के लिए विशेष कैम्प लगाने के निर्देश दिए हैं। ये कैम्प सभी विकास खंडों में आयोजित किए जाएंगे, जहां लोग अपने बिल संशोधन और अन्य समस्याओं का समाधान पा सकेंगे।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण, जल संस्थान एवं पेयजल निगम के अधिकारियों को रोस्टर के अनुसार सुबह 11 बजे से कैम्प में आवश्यक अभिलेखों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कैम्प का आयोजन पूर्व सूचना और व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ हो, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
कैम्प का आयोजन: तिथियां और स्थान
विकास खंड कोटाबाग
16 दिसंबर: डाक बंगला
18 दिसंबर: राजकीय इंटर कॉलेज डोला
19 दिसंबर: गैबुआ खास
21 दिसंबर: बजूनियाहल्दू (दूध की डेयरी के पास)
23 दिसंबर: नाथूजाल मंदिर परिसर
24 दिसंबर: उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौदा
27 दिसंबर: डाक बंगला बैलपडाव
विकास खंड रामनगर
16 दिसंबर: पंचायत घर कानियां
17 दिसंबर: पंचायत घर देवीपुरा
18 दिसंबर: बीआरसी पीरूमदारा
19 दिसंबर: पंचायत घर गजपुरबड़ुवा
20 दिसंबर: पंचायत घर जोगीपुरा
विकास खंड धारी
16 दिसंबर: पहाड़पानी, पोखराखेत
17 दिसंबर: लेटीबूंगा, हिमगिरी स्टेडियम
18 दिसंबर: गुनियालेख दुग्ध समिति
विकास खंड ओखलकांडा
16 दिसंबर: लोनिवि गेस्ट हाउस पतलोट
17 दिसंबर: प्राथमिक विद्यालय भीड़ापानी
18 दिसंबर: तहसील खनस्यू
19 दिसंबर: पंचायत घर गरगड़ी मल्ली
20 दिसंबर: मंडी भवन लूंगड़
21 दिसंबर: पवानी बाजार, जमराड़ी
23 दिसंबर: ढोलीगांव
विकास खंड हल्द्वानी
16 दिसंबर: पंचायत घर गुजरोड़ा
17 दिसंबर: पंचायत घर बजूनियाहल्दू
18 दिसंबर: पंचायत घर बच्चीनगर
19 दिसंबर: पंचायत घर मीठा आंवला
20 दिसंबर: रामलीला मैदान ऊंचापुल
21 दिसंबर: अधिकारी मेडिकल स्टोर के पास
23 दिसंबर: पंचायत घर हल्दूचौड़
24 दिसंबर: इंदरपुर चौराहा
26 दिसंबर: काण्डपाल की चक्की के पास
27 दिसंबर: आम का बगीचा
28 दिसंबर: बाल संसार स्कूल
विकास खंड भीमताल
16 दिसंबर: पंचायत घर नगारीगांव
17 दिसंबर: पंचायत घर डोब
18 दिसंबर: पंचायत घर सोनगांव
20 दिसंबर: देवीधुरा पंचायत घर
23 दिसंबर: नाईसीला पंचायत घर
24 दिसंबर: रा.इ.का. दोगड़ा
28 दिसंबर: रामलीला मैदान नौकुचियाताल
30 दिसंबर: ओपन थियेटर बानना
31 दिसंबर: रामलीला मैदान भीमताल
01 जनवरी 2025: पंचायत घर डहरा
02 जनवरी 2025: रामलीला मैदान रोशिला
03 जनवरी 2025: पंचायत घर स्यूड़ा
विकास खंड रामगढ़
13 दिसंबर: राम मंदिर, बिचखाली
16 दिसंबर: जनमिलन केंद्र ढोकाने
17 दिसंबर: रीठा पोखरा मैदान
18 दिसंबर: ब्लॉक मुख्यालय
19 दिसंबर: गहना दूध डेयरी
20 दिसंबर: सूपी इंटर कॉलेज
21 दिसंबर: काफली
विकास खंड बेतालघाट
17 दिसंबर: रातीघाट पंचायत घर
18 दिसंबर: गरजौली पंचायत घर
19 दिसंबर: धारी पंचायत घर
20 दिसंबर: पंचायत घर सिलटोना
21 दिसंबर: धनियाकोट रामलीला मंच
23 दिसंबर: सिमलखा पंचायत घर
जिलाधिकारी के निर्देश
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कैम्पों में स्वंय उपस्थित रहने और लोगों की समस्याओं को तत्काल निपटाने के निर्देश दिए हैं। इन कैम्पों का उद्देश्य ग्रामीणों को उनके विद्युत और पानी के बिल संशोधन संबंधी समस्याओं का समाधान प्रदान करना है।
यह पहल स्थानीय प्रशासन की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता और उनकी त्वरित समाधान की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।