उत्तराखण्ड
पुलिस ने 3 जुआरियों को किया गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्तियों के साथ दबोचा
कालाढूंगी (नैनीताल): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जनपद में नशा, सट्टा, जुआ आदि के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सट्टा और जुआ की रोकथाम के लिए एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया।
इस अभियान के तहत पुलिस ने रा.इ.का. कालाढूंगी जंगल क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 52 ताश की पत्तियां और ₹3150 नगद बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपी
1. सूरज सैनी (28 वर्ष), पुत्र सुंदर लाल सैनी, निवासी पोस्ट ऑफिस के पास, वार्ड नंबर 2, थाना कालाढूंगी, जिला नैनीताल।
2. मोहम्मद अय्यूब (35 वर्ष), पुत्र जान मोहम्मद, निवासी वार्ड नंबर 3, थाना कालाढूंगी, जिला नैनीताल।
3. विक्रम सिंह मंगोलिया (38 वर्ष), पुत्र राम सिंह, निवासी वार्ड नंबर 5, थाना कालाढूंगी, जिला नैनीताल।
पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत थाना कालाढूंगी में मामला दर्ज किया है.
पुलिस की अपील: जनपद नैनीताल पुलिस आम जनता से अपील करती है कि नशा, सट्टा और जुआ जैसी अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस द्वारा इस तरह की गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।