उत्तराखण्ड
रामनगर-भवानीपुर पंजाबी गांव में ग्रामीण पर गुलदार का हमला !
रामनगर (नैनीताल) भवानीपुर पंजाबी गांव में घात लगाए बैठे गुलदार ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया. हमले में घायल ग्रामीण को संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में भर्ती कराया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 47 वर्षीय दारा सिंह अपने खेत से काम करके वापस घर को लौट रहा था. घर से करीब 50 फीट दूर घात लगाए बैठे एक गुलदार ने दारा सिंह पर हमला कर दिया. इस हमले में दारा सिंह घायल हो गया जिसे इलाज के लिए रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. गुलदार के हमले की यह घटना भवानीपुर पंजाबी गांव की है. इस गांव के आसपास बाघ और गुलदार का आतंक पहले से ही है. मानव वन्य जीव संघर्ष की यहां अनेक घटनाएं हो चुकी हैं.