उत्तराखण्ड
रामनगर-घात लगाए बैठे गुलदार ने किया महिला पर हमला
रामनगर (नैनीताल) घास काटने जंगल गई एक महिला को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया है. महिला को इलाज के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
प्राप्त समाचार के मुताबिक ग्राम कालूसिद्ध चैनपुरी निवासी परवा देवी पत्नी सुरेंद्र कुमार पर एक गुलदार ने उसे वक्त हमला कर दिया जब वह घास काटने पास के ही जंगल गई हुई थी. महिला द्वारा शोर मचाने के बाद हमलावर दिलदार वहां से भाग गया जिस वजह से महिला की जान बच गई. ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए नगर के संयुक्त चिकित्सालय लाया गया है. महिला का इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक उसकी जान अब खतरे से बाहर है.