उत्तराखण्ड
रामनगर:खनन माफिया के डंपरों के लिए नही बनने देंगे सड़क,PWD को ग्रामीणों ने दी चेतावनी।
रामनगर (नैनीताल)वीरपुर लच्छी के ग्रामीणों ने ग्राम थारी से ग्राम वीरपुर लच्छी तक लगभग 2 किमी मार्ग के डामरीकरण के प्रस्ताव को तत्काल निरस्त करने की मांग को लेकर लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर नेहा शर्मा को ज्ञापन देकर ग्रामीणों की निजी भूमि पर जबरन सड़क निर्माण करने पर आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।

अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रामनगर को संबोधित ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि उक्त रास्ता हम ग्रामीणों ने अपनी फसल लाने-ले जाने के लिए अपनी भूमि धरी की जमीन पर बनाया हुआ है जिस पर खनन वाहनों से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती थीं, एक लड़की की मृत्यु के बाद से मार्च 2015 से इस रास्ते पर खनन वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी हुई है
।
ग्रामीणों ने कहा कि खनन माफिया इस सड़क पर पुनः डंपर चलाना चाहते हैं इसीलिए वे इस सड़क को बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी और सरकार पर दबाव बना रहे हैं उन्होंने बताया कि सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी में भी खुलासा हुआ है कि यह सड़क जिन खेत नंबरों पर चल रही है उसका कभी भी सरकार या पीडब्ल्यूडी द्वारा अधिग्रहण नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि इसी सड़क पर हुए विवाद के कारण राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी एवं समाजवादी लोकमंच के संयोजक मुनीष कुमार पर खनन माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला कर किया गया था। जिसमें आधा दर्जन आरोपियों को न्यायालय ने सजा सुनाई थी।
इस दौरान प्रेम सिंह, कमल सिंह, बाबू सिंह, हरि सिंह, लक्ष्मण, राकेश सिंह, चरण सिंह, गोवर्धन, मोहन सिंह, इंकलाबी मजदूर केंद्र के रोहित रुहेला, उपपा नेता प्रभात ध्यानी, मनमोहन अग्रवाल, समाजवादी लोक मंच के मुनीष कुमार, गबर सिंह व ठेका मजदूर कल्याण समिति आईएमपीसीएल के किशन शर्मा आदि उपस्थित थे।




