उत्तराखण्ड
रामनगर – स्कूल में पड़े कदम तो उत्साहित हुए बच्चे
रामनगर(नैनीताल)कोरोना महामारी के चलते पांच महीने के लॉकडाउन के बाद सोमवार को जूनियर हाईस्कूल खुले तो बड़े ही उत्साह के साथ छात्र- छात्राएं नजर आए,6 से 8 तक की कक्षाओं मे स्कूल में आज से पढ़ाई कराने की सरकार से इजाजत मिलने के जूनियर हाइ स्कूल भी खुल गए हैं। छात्र- छात्राएं काफी उत्साह के साथ स्कूल पहुंचे।रामनगर के स्कूलों में सोमवार को एक जैसा नजारा दिखा। करीब पांच महीने के लाकडाउन के बाद शनिवार को स्कूल खुले तो बड़े ही उत्साह के साथ विद्यार्थी पहुंचे। स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं को पहले दिन कोविड प्रोटोकाल की जानकारी भी दी गई।
छात्र छात्राओं को मास्क पहनकर स्कूल आने को कहा गया है। सरकार के निर्देश के तहत एक दिन बाद करके आधे-आधे छात्र छात्राओं को बुलाया गया है। स्कूल आए स्टूडेंट्स ने बताया कि लगभग पांच महीनों के बाद साथियों से मिलने तथा क्लास में बैठकर सामूहिक रूप से पढ़ाई करने का अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि आनलाइन पढ़ाई से अधिक फायदा नहीं है। इधर,स्कूल के टीचर ने बताया कि वे कोविड प्रोटोकाल का पालन का करते हुए बच्चों को पढ़ा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि लॉक डाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई का जो नुकसान हुआ यदि अब स्कूल रेगुलर खुलते हैं तो उसकी भरपाई हो पायेगी।
प्रदेश सरकार ने पहले इन स्कूलों को 2 अगस्त से खोलने के आदेश दिए थे, बाद में इस फैसले को बदलते हुए 16 अगस्त से खोलने का आदेश जारी किया गया.सरकार ने 2 अगस्त से 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोला था. अब प्रदेश के सभी 5000 से ज्यादा जूनियर हाईस्कूलों को आज से खोला गया है।नर्सरी से पांचवीं तक स्कूल अभी बंद रहेंगे।