उत्तराखण्ड
रामनगर:तालाब में तब्दील हुई पुलिस चौकी और रेलवे के अंडरपास,रात रामनगर में सबसे ज्यादा हुई बारिश।
रामनगर (नैनीताल )बारिश से चलते क्षेत्र में कई जगह जल भराव हो गया हैं।पुलिस की एक चौकी भी तालाब में तब्दील हो गई है जबकि रेलवे के अंडरपास में भी पानी भरने से लोगो को आने जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
(रेलवे का अंडरपास)
बीती रात रामनगर क्षेत्र में हुई भारी बारिश से पीरूमदारा की पुलिस चौकी तालाब में तब्दील हो गयी है।पूरे पुलिस चौकी परिसर पानी भर गया है। गुरुदारा के पास पीरूमदारा में बना रेलवे का अंडरपास पानी से भरा है, हिम्मतपुर ब्लॉक के पास बने रेलवे के अंडर पास मे भी बरसात का पानी भर गया है यहाँ से लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया। अंडरपास में भरे पानी से छोटे वाहनो का निकलना भी मुश्किल हो रहा है।
(पीरूमदारा पुलिस चौकी)
मौसम विभाग के मुताबिक नैनीताल जिले में बीती रात सर्वाधिक बारिश रामनगर में रिकॉर्ड की गई है।
*District – Nainital*
*Date* – 15 July, 2023
*Time*:- 8:00 AM
_*Rain Fall 24 Hours (in mm)*_
Nainital (Snow View)- 0.0 mm
Haldwani (Kathgodam) –
17.0 mm
Koshya Kutauli – 0.0mm
Dhari – 0.0 mm
Betalghat – 5.0 mm
Kaladhungi – 1.0 mm
Ramnagar – 53.6mm
Mukteshwar – 0.3 mm *1* SH-01 ( Partially) , VR-15 are closed and other roads are open for traffic.
*2* Electricity and Water supply is normal in Nainital District.