Connect with us

उत्तराखण्ड

पालिकाध्यक्ष पद के लिए ‘सन्नाटा’, वार्ड सदस्य पद पर दिखा जोश

रामनगर। नगर निकाय चुनावों में पहले दिन एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। पालिकाध्यक्ष पद के लिए किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जबकि वार्ड सदस्य पद पर प्रत्याशियों की सक्रियता देखते ही बन रही है। पहले दिन कुल आठ उम्मीदवारों ने वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किए।

निर्वाचन अधिकारी राहुल शाह ने जानकारी दी कि शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष पद के लिए भुवन चंद्र पाण्डे, भगीरथ लाल चौधरी, और ताईफ खान द्वारा पांच नामांकन पत्र खरीदे गए। इसके बावजूद दिन के अंत तक इन नामांकन पत्रों को दाखिल करने कोई नहीं पहुंचा। वहीं, सदस्य पद के लिए 38 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे, जिनमें से आठ ने पहले दिन ही नामांकन दाखिल कर दिया।

कौन-कौन हैं मैदान में?
वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन करने वालों में वार्ड-8 से शबाना परवीन, वार्ड-18 से आजम, वार्ड-13 से अजमल, वार्ड-20 से बलवंत सिंह, वार्ड-15 से निशाद फातमा, वार्ड-9 से अजय पाल और मौ. सलीम, तथा वार्ड-7 से दीपा शामिल हैं।

पालिकाध्यक्ष पद पर ‘खामोशी’ का क्या मतलब?
पालिकाध्यक्ष पद के लिए पहले दिन नामांकन दाखिल न होना कई सवाल खड़े करता है। क्या प्रत्याशी रणनीति बना रहे हैं? क्या किसी बड़े चेहरे का इंतजार है? या फिर यह मुकाबला आखिरी दिन तक के लिए बचाकर रखा गया है? ये सभी सवाल रामनगर की राजनीतिक हलचलों को और दिलचस्प बना रहे हैं।

आगे क्या?
नामांकन प्रक्रिया अभी जारी है और अगले कुछ दिनों में तस्वीर और साफ होगी। लेकिन पहले दिन का यह सन्नाटा इस बात का संकेत है कि पालिकाध्यक्ष पद के लिए मुकाबला दिलचस्प और रोमांचक होने वाला है। वहीं, वार्ड सदस्य पद के लिए पहले दिन से ही उम्मीदवारों की सक्रियता यह दिखाती है कि स्थानीय स्तर पर चुनावी जंग पूरी तरह शुरू हो चुकी है।

रामनगर में निकाय चुनावों की राजनीति अब किस करवट बैठेगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

 

More in उत्तराखण्ड

You cannot copy content of this page