उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा पुलिस का सख्त एक्शन: यातायात नियमों के उल्लंघन पर हुई बड़ी कार्रवाई
अल्मोड़ा। सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अल्मोड़ा पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, श्री देवेन्द्र पींचा के निर्देशानुसार इस अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही की गई।
आज, 11 नवंबर 2024 को सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में, यातायात निरीक्षक श्री दरबान सिंह मेहता, थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री कश्मीर सिंह और टीटीओ मय परिवहन विभाग की टीम ने थाना सोमेश्वर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया।
अभियान की मुख्य बातें:
कुल 32 चालान: अभियान के दौरान ओवरलोडिंग, सीट बेल्ट न पहनने, बिना हेलमेट, ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग जैसी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 32 चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए गए।
डीएल निरस्तीकरण: ओवरलोडिंग के मामले में 02 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही भी की गई।
ओवरलोडिंग वाहनों का विवरण:
1. रोडवेज बस: क्षमता से 10 सवारी अधिक थी।
2. टेम्पो ट्रेवलर: क्षमता से 07 सवारी अतिरिक्त थी।
इसके अतिरिक्त, टीटीओ श्री अखिलेश चौहान ने 01 केमू बस पर ओवरलोडिंग के लिए चालानी कार्यवाही की, जिसमें 40 सवारी थी जबकि बस की क्षमता केवल 30 यात्रियों की थी। चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
इस तरह की सख्त कार्यवाही से अल्मोड़ा पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।