Connect with us

उत्तराखण्ड

DG बंशीधर तिवारी के खिलाफ दुष्प्रचार पर सख्ती – अब साइबर सेल करेगी ‘ऑपरेशन क्लीन पोस्ट’

देहरादून: सोशल मीडिया पर चल रही फेक पोस्ट्स और अफवाहों के खिलाफ अब सख्त एक्शन की तैयारी है। राज्य के महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने अपनी छवि को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

बंशीधर तिवारी ने एसएसपी देहरादून अजय सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ झूठी और भ्रामक बातें फैला रहे हैं, जिससे उनकी सामाजिक छवि को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने इन लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

सूत्रों के मुताबिक, डीजी तिवारी ने पुलिस को फेक आईडी और उन पोस्टों के स्क्रीनशॉट्स भी सौंप दिए हैं जिनसे झूठी बातें फैलाई जा रही थीं।

एसएसपी अजय सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामला साइबर सेल को जांच के लिए सौंप दिया गया है। साइबर टीम अब यह पता लगाएगी कि ये फेक अकाउंट कौन चला रहा था और पोस्ट कहाँ से अपलोड किए गए।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि सोशल मीडिया पर फैलाई गई सामग्री एक सुनियोजित साजिश लग रही है। साइबर सेल अब आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं में कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह मामला केवल एक अधिकारी की प्रतिष्ठा से नहीं, बल्कि राज्य की सूचना प्रणाली की साख से भी जुड़ा है। ऐसे में अब फेक पोस्ट फैलाने वालों पर ‘साइबर सर्जिकल स्ट्राइक’ तय मानी जा रही है।

More in उत्तराखण्ड

You cannot copy content of this page