उत्तराखण्ड
अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने मलेशिया जायेंगे छात्र
अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने मलेशिया जायेंगे छात्र
रामनगर। इंटरनेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कौशल एकेडमी इंटरनेशनल के एक दर्जन बीआईएचएम छात्र 18 से 21 जुलाई तक मलेशिया में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। जिसके लिए मलेशिया सरकार से उन्हें विशेष आमंत्रण आया है। ऐसा पहली बार होगा जब रामनगर के बच्चों का विशेष दल खास प्रशिक्षण के लिए विदेश जायेगा। जहाँ वह प्रशिक्षण के साथ-साथ मलेशिया के विभिन्न पर्यटक स्थलों का भृमण करेंगे। जिसमें वहाँ की संस्कृति, भाषा, व्यंजन, उत्सव आदि का समावेश होगा। चयनित छात्रों में धीरज गंगोला, अमन रावत, गणेश चन्द्रा, सत्यम नेगी, रोहित नेगी, चन्दन सिंह, मुस्तफ़ा रज़ा, मो. अरमान, ललित मोहन रौतेला, राहुल शर्मा, संदीप रावत, मोहित रावत शामिल है। यह जानकारी संस्थान के चेयरमैन डॉ गिरीश घुगत्याल ने दी। उन्होंने बताया कि अगले कार्यक्रम का आयोजन 27 सितम्बर को लंदन में है। सीओ रामनगर भण्डारी जी ने कार्यक्रम में पहुंचकर सभी बच्चों को इनविटेशन कॉल वितरित किए।




