Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर में राम भक्तों की भारी भीड़ के साथ निकली ध्वज यात्रा।

रामनगर। राम लला महोत्सव समिति के तत्वावधान में निकाली गई ध्वज यात्रा में राम भक्तो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार को ठीक तीन बजे रामा मंदिर से राम जी का डोला निकला। बालाजी मंदिर से बाला जी का डोला लेकर चली ध्वज यात्रा धीरे धीरे कोसी बैराज होते हुए डिग्री कालेज के मैदान पहुँची जहां भारी जन समूह एकत्र था। जय श्री राम का उदघोष करती ध्वज यात्रा जैसे जैसे नगर आगे बढ़ती गयी राम भक्तो का करवा उसमे जुड़ता चला गया। आलम यह था कि रानीखेत रोड पर तिल रखने की भी जगह नही थी। खुद आयोजको को उम्मीद नही थी कि इतनी भारी संख्या में लोग ध्वज यात्रा में शामिल हो जाएंगे।विशाल ध्वज यात्रा डिग्री कालेज से रानीखेत रोड, एलआईसी मार्ग, मुख्य बाजार, भवानी गंज, बम्बाघेर, हनुमान गढ़ी होते हुए पायते वाली रामलीला के मैदान में विशाल भंडारे के रूप में परिवर्तित हो गयी।भीड़ आलम यह था कि ध्वज यात्रा का एक सिरा डिग्री कालेज में था तो दूसरा एलआईसी रोड होता हुआ रानीखेत रोड एमपी इंटर कालेज के मैदान पर पहुंच चुका था। ध्वज यात्रा के दौरान महिलाएं बेसुद होकर नाचने ओर झूमने को विवश हो गयी। रामनगर के इतिहास में यह पहला मौका था जब इतनी भारी संख्या में राम भक्तो का हुजूम उमड़ा हो।

छोलिया नृत्य की रही धूम: कुमाऊ के परंपरागत वाद्य यंत्र छोलिया नृत्य के साथ भी महिलाये पुरुष नाचते गाते देखे गए।

आयोजन समिति के ऋषि अग्रवाल तुषार अग्रवाल अतुल अग्रवाल विकास अग्रवाल शलभ मित्तल अतुल मेहरोत्रा प्रवीण गुप्ता सुलभ बंसल उमेश अग्रवाल दीपक कोठीवाल, विधायक दिवान सिंह बिष्ट, गणेश रावत, दिनेश मेहरा,नवीन करगेती, भावना भट्ट, नीमा मठपाल, अमिता लोहनी, अंजना सुंदरियाल, सत्यप्रकाश शर्मा, ममता गोस्वामी, इंदर रावत, ब्लाक प्रमुख रेखा रावत, भपेंद्र खाती,दीपा कोटिया, अमित अग्रवाल, नामित अग्रवाल, समेत अनेक लोग मौजूद थे।

More in उत्तराखण्ड

You cannot copy content of this page