Connect with us

उत्तराखण्ड

इस इलाके में युवक का मिला शव, फैली सनसनी

रुद्रपुर। यहां एक युवक की संदिग्ध परि‌स्थितियों में मौत हो गई। उसका शव इंदिरा चौक नाले के पास पड़ा मिला। इससे जहां इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक नशे का आदी बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम को इंदिरा चौक पर एक युवक के पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस पहुंची। वहां पर युवक के परिवार के लोग भी पहुंच गए। युवक को उपचार को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी कोतवाल अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि परिजनों ने उसकी शिनाख्त सलमान पुत्र चंदा निवासी भूतबंगला उम्र 28 के रूप में की।

उन्होंने बताया कि परिजनों से जानकारी मिली सलमान घर पर नहीं जाता था और इधर-उधर घूमता। वह  नशे का भी आदी था। कई बार उसे नशामुक्ति केंद्र भी भर्ती कराया था। चार बहनों में इकलौता भाई था बहनों में सबसे बड़ा था। उन्होंने बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम से ही पता चलेगा।

More in उत्तराखण्ड

You cannot copy content of this page